राजनांदगांव

दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता
25-Feb-2025 3:48 PM
दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता

10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। 
जिले में दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय स्तर में तीन चरणों में आयोजित की गई थी। प्रत्यके क्षेत्र से अव्वल रहने वाले एक-एक विद्यार्थियों को सोमवार को जिला स्तरीय दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल किया गया। 

यह प्रतियोगिता राजनांदगांव के अलावा गंडई तथा मोहला में भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रथम पुरस्कार स्मार्ट घड़ी,  द्वितीय पुरस्कार स्टडी टेबल व तृतीय पुरस्कार हॉट केस दिया गया । शेष विद्यार्थियों को अन्य पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय को शील्ड प्रदान किया गया।

बाल संस्कार के जिला प्रमुख संजय साहू ने बताया कि दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता प्रतिवर्ष जिले के अलग-अलग क्षेत्रों व गांवों में किया गया। जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 3 से 5, द्वित्तीय वर्ग कक्षा 6 से 8 व तृतीय वर्ग, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बाल संस्कार, संस्कार सरिता, हमे लेने है अच्छे संस्कार, हे वीर आगे बढ़ाए जीवन विकास, हम भारत के लाल है, दिव्य प्रेरणा प्रकाश साहित्य से प्रश्न पूछे गए। सभी प्रश्न वैकल्पिक व ज्ञानवर्धक प्रश्नों का समावेश था।

इस प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। 
 


अन्य पोस्ट