राजनांदगांव

दिल्लू पुन: बने सरपंच, निकली आभार रैली
25-Feb-2025 3:45 PM
दिल्लू पुन: बने सरपंच, निकली आभार रैली

राजनांदगांव, 25 फरवरी। ग्राम पंचायत ढोडिया के सरपंच दिल्लू साहू दोबारा निर्वाचित हुए। वह अपने प्रतिद्वंदी को 254 मतों से हराया। ग्राम ढोडिया एवं आश्रित ग्राम भोडिय़ा के मतदाताओं ने दोबारा निर्वाचित किया।  सोमवार को डीजे के साथ नवनिर्वाचित सरपंच ने आभार रैली निकालकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। 
साथ ही पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, पूर्व सरपंच हुकुम बारसागढ़े,  पूर्व उपसरपंच धामनसरा कृतलाल पटेल, डेहरा निषाद, देबू यादव, नीलम यादव, लिखन साहू, मंगलू, नेतराम, भरत, बुधरू साहू, नंदू श्रीवास, परशू साहू, दुष्यंत साहू, बोधिनी मंडावी, कामनी यादव, लक्ष्मी साहू, आभा उइके, बसंत, ममता, सुरेखा, नूतन साहू, डोमन साहू, सत्यवान  शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट