राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। सुरगी इलाके के भर्रेगांव में सोमवार दोपहर बाद बाराती से भरी एक मालवाहक के अनियंत्रित होकर पलटने से नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक बालोद जिले के संबलपुर का रहने वाला है। वह कन्हारपुरी में वैवाहिक आयोजन में शामिल होने पहुंचा था। बारात कन्हारपुरी से पाटन जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार में चल रही मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें 9 लोगों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कन्हारपुरी वार्ड में रहने वाले एक निर्मलकर परिवार के घर से बारात भर्रेगांव के रास्ते पाटन जाने के लिए निकली थी। इस बीच भर्रेगांव से कुछ दूर में बारातियों से भरी मालवाहक पलट गई। जिसके नीचे दबने से होमेश्वर साहू की मौत हो गई।
घायलों को कुछ लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में दर्जनभर लोग जख्मी हुए। जिसमें दो की स्थिति गंभीर है। जबकि अन्य को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। सुरगी पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है।


