राजनांदगांव

दिव्यांग बिराजोबाई ने किया मतदान
24-Feb-2025 3:08 PM
दिव्यांग बिराजोबाई ने किया मतदान

राजनांदगांव, 24 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी की दिव्यांग बिराजोबाई ने मतदान किया। उन्होंने मतदान कर हर्ष जाहिर करते कहा कि उन्होंने अपने गांव के चुनाव में मतदान कर खुश है। उन्होंने मतदान करने के उपरांत अपने गांव के अन्य लोगों को भी मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान करना संवैधानिक अधिकार है, हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।


अन्य पोस्ट