राजनांदगांव
नांदगांव निगम के लिए रूपकुमारी चौधरी पर्यवेक्षक नियुक्त
23-Feb-2025 3:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सभापति का चुनाव जल्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। भाजपा ने प्रांतव्यापी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में नए सभापति का चुनाव करने के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। राजनंादगांव नगर निगम के सभापति का चुनाव कराने की जिम्मेदारी संगठन ने महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी को सौंपा है। जल्द ही वह नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक लेकर आम सहमति से सभापति का चुनाव कराएगी।
फिलहाल सभापति के चयन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इससे पहले महापौर के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण के फौरन बाद निगम अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा। इसके बाद पूर्ण रूप से महापौर और पार्षद निगम की प्रशासनिक और राजनीतिक कार्य की शुरूआत करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


