राजनांदगांव
नायब तहसीलदार की गाड़ी से बाइक को लगी ठोकर
22-Feb-2025 3:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाली-गलौज का आरोप लगाते युवकों का हंगामा
राजनांदगांव, 22 फरवरी। शहर के कमला कॉलेज रोड में एक नायब तहसीलदार की वाहन ने एक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। आरोप है कि हादसे के बाद नायब तहसीलदार गाली-गलौज करने पर अमादा हो गए। बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौज करने पर विरोध किया। बाद में मामला बसंतपुर थाना तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि युवकों ने तहसलदार के द्वारा वाहन को ठोकने के बाद भी गलती नहीं मानने का आरोप लगाया, उल्टे नायब तहसीलदार द्वारा गाली-गलौज किया गया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार द्वारा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद थाना में दोनों पक्षों के बीच भी कहा-सुनी हुई। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एमन साहू ने दोनों पक्षों को समझाईश दी, तब जाकर मामला शांत हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


