राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा जहॉ एक ओर साफ सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वही दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के लिये व प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोक लगाने मलमा मण्डप के तहत कार्यवाही के साथ साथ कचरा फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के तहत जनता कॉलोनी में बिल्डिंग मटेरियल रखने तथा मांगलिक भवन में विवाह के दौरान पार्टी पापर बिखराने व गंदगी फैलाने पर संबंधित के उपर जुर्माना लगाया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा बैठक लेकर एवं वार्ड निरीक्षण कर साफ -सफाई में गुणात्मक सुधार लाने निर्देश दिया जा रहा है। कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल भी समय- समय पर दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिसके परिपालन में नगर निगम का स्वास्थ्य अमला सडक़ में बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले तथा कचरा फैलाने वाले पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को कार्रवाई के तहत लखोली जनता कालोनी में सडक़ पर बिल्डिंग मटेरियल ईट, रेत, गिट्टी रखने पर सप्लायर्स रमेश गुप्ता से 1 हजार रुपए, कृष्णा टाकिज के बाजू एक पान ठेला वाले द्वारा कचरा फेंकने पर 2 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार आडिटोरियम के पीछे मांगलिक भवन में आयोजित विवाह में बारात के उपरांत पार्टी पापर उड़ाने से रोड में कचरा फैला, जिस पर संबंधित सदर लाईन निवासी मोनू राजपूत पर 5 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया एवं इन्हें इस प्रकार का कार्य दोबारा न करने समझाईस दी गई। गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


