राजनांदगांव

मेला से सीख लेकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं प्रत्येक नागरिक-अग्रवाल
22-Feb-2025 2:32 PM
मेला से सीख लेकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं प्रत्येक नागरिक-अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी। 
शहर के स्टेट हाईस्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला के पांचवें दिन गुरुवार शाम  जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर पहुंचे। भाजपा पदाधिकारी ने मंच से लोगों को स्वदेशी अपनाने जागरूक किया। अतिथि के रूप में राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, सौरभ कोठारी, राजा मखीजा और विजय हरिहारणो उपस्थित थे।  मेला समिति की ओर से वरिष्ठ नेता स्वागत समिति के संयोजक अशोक चौधरी और सहसंयोजक मूलचंद भंसाली, मेला संयोजक भागचंद गिडिय़ा, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी, और मोना गोसाई भी मंच पर उपस्थित रही।

सभा को संबोधित करते  संतोष अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी मेला का आयोजन लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के संबंध में जागरूक करने किया गया है। मेला से सीख लेकर देश के प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पाद अपनाना चाहिए। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेने कहा। 

16 फरवरी से शुरू हुए स्वदेशी मेला में दिन-ब-दिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।  स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने पुरुष और महिलाओं के वस्त्रों का विशेष सेल लगाया गया है। 50 प्रतिशत डिस्काउंट में महंगे रेडीमेड कपड़े बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा क्रॉकरी बर्तन, सजावटी सामानों पर भी विशेष छूट दी जा रही है।  इसका लाभ लेने काफी संख्या में लोग स्वदेशी मेला में पहुंच रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट