राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं एसपी यशपाल सिंह ने गुरुवार को स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से भेंट कर मतदान करने प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के लिए की गई आवश्यक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान की जानकारी लिया गया। कलेक्टर और एसपी ने दिनभर मतदान को लेकर अपडेट लेते रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य उपस्थित थे।
स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण, पारदर्शिता पूर्वक निर्वाचन संपन्न हुआ। जिला प्रशासन एवं पुलिस पुलिस प्रशासन द्वारा की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों, स्थानीय मतदाताओं, निर्वाचन कार्य नियुक्त सुरक्षा कर्मियों, मीडिया कर्मियों, क्षेत्र के नागरिक गणों के प्रति आभार प्रकट किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के प्रयास से निर्वाचन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।


