राजनांदगांव
पूर्व सीएम व पार्टी से की कांग्रेस के बागी अंगेश्वर पर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में मिली हार से आहत होकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी हार के लिए कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े अंगेश्वर देशमुख के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संगठन के प्रमुख नेताओं से उचित कार्रवाई की मांग की है। श्री साहू ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की।
आज प्रेसवार्ता में श्री साहू ने कहा कि उसे जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 टेडेसरा से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी उतारा गया था, लेकिन कांग्रेस द्वारा इन्हें किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया गया। यहां तक कि शहर सहित ग्रामीण नेताओं द्वारा श्री साहू को चुनाव में जीत न हो सके, उसके लिए षडयंत्रपूर्वक काम किया गया। इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि तत्कालिन लोकसभा प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रत्याशी राजनंादगांव साथ ही वर्तमान विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू व डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल द्वारा सामुहिक नेतृत्व में षडयंत्रपूर्वक साहू समाज के प्रत्याशी को हराने धन, बल, बाहुबल का भरपूर प्रयोग करते कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी भागवत को बदले की भावना को ध्यान में रखकर बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देशमुख को विजयी बनाने में सफल हुए।
उन्होंने कहा कि संभावित स्थिति को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र एवं मिलकर उचित निर्णय लेने का निवेदन पत्र के माध्यम से 3 फरवरी को अवगत कराया गया था, बावजूद इसके बैठकों के माध्यम से भ्रमित करते रहे और बागी प्रत्याशी को मदद करते रहे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के बड़े जिम्मेदार लोग ही पार्टी को क्षति पहुंचाने में लगे है, ऐसी परिस्थितियों में भागवत वर्तमान जिला कांगे्रस ग्रामीण अध्यक्ष के पद से मुक्त होना ही उचित समझता हंंू एवं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। साथ ही एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी का काम करता रहूंगा।


