राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में हाउ टू डील विथ एक्जाम प्रेशर तथा साइबर अवेयरनेस पर वर्कशाप आयोजित हुई। हाउ टू डील विथ एक्जाम प्रेशर विषय पर आयोजित वर्कशाप के रिसोर्सपर्सन के रूप में रुचिका जैन मनोवैज्ञानिक बैंगलोर को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों को योजनाबद्ध रूप से एक्जाम की तैयारी सुनिश्चित करना चाहिए। इससे एक्जाम के समय तनाव नहीं होगा। एक्जाम के समय ध्यान योग करना चाहिए। जिससे विषय की तैयारी अच्छे से हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा उत्सव के समान लगना चाहिए। यह वर्कशाप कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था।
इसी तरह कक्षा 6वीं तथा 7वीं के विद्यार्थियों के लिए साइबर अवेयरनेस पर वर्कशाप आयोजित हुई, जिसे हर्षा रुंगटा डायरेक्टर ऑफ संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने संचालित किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में हो रहे साइबर क्राइम का जिक्र करते बताया कि इससे सावधानीपूर्वक कैसे बचे।
उन्होंने इसकी विस्तार से चर्चा की। बच्चों ने भी साइबर अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न किए। जिसका समाधान हर्षा ने किया। बच्चों से आमंत्रित वक्ताओं का परिचय अंग्रेजी अध्यापिका शालिनी नायर ने कराया।
वर्कशॉप की सफलता पर संस्था के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिय़ा सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।


