राजनांदगांव
दोपहर तक स्पष्ट नतीजों में तस्वीर होगी साफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी। शहरी सरकार का मुखिया कौन होगा, कल निकायों के परिणाम के साथ साफ हो जाएगा। गत 11 फरवरी को राजनांदगांव नगर निगम समेत आधा दर्जन निकायों के नए मुखिया चुनने को लेकर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया था। स्थानीय कृषि उपज मंडी के गोदाम में बने स्ट्रॉंग रूम में सभी ईवीएम को लॉक कर दिया गया था। शनिवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन से गिनती होगी। राजनांदगांव नगर निगम के 51 वार्ड के पार्षद के लिए कृषि उपज मंडी में मतगणना होगी। जबकि जिले के अन्य निकायों की गिनती ब्लॉक मुख्यालय में होगी।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल जहां शहर की मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे। वहीं अन्य निकायों की गिनती एसडीएम और तहसीलदारों की निगरानी में होगी। हालांकि कलेक्टर श्री अग्रवाल समूचे निकायों की जानकारी समय-समय पर लेते रहेंगे। जबकि कल सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। दोपहर 12 बजे तक निकायों के नए मुखिया के चेहरे सामने आ जाएंगे।
राजनांदगांव नगर निगम के भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच ही मुख्य मुकाबला है। डोंगरगढ़ नगर पालिका की कुर्सी की लड़ाई में कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी मेश्राम और भाजपा के रमन डोंगरे के बीच मुकाबला है। डोंगरगांव नगर पंचायत में कांग्रेस की पुष्पदेवी यदु और भाजपा की अंजु त्रिपाठी के बीच सीधा मुकाबला है। छुरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष के उम्मीदवार कांग्रेस रितेश जैन और भाजपा के अजय पटेल मैदान में हैं। एलबी नगर पंचायत में भाजपा के देवेन्द्र साहू और कांग्रेस के राजकुमार साहू के बीच मुकाबला है।
सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षद पद के मतदान के बाद कल 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव में मतगणना कार्य किया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रत्येक वार्ड के लिए 1-1 कुल 51 गणना टेबल की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए 1 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 4 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक टेबल पर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा प्रत्येक तीन टेबल पर 1-1 कुल 17 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नंबर 1 की टेबल पर 1-1 गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। महापौर पद हेतु प्रत्येक टेबल पर 1 एवं एआरओ टेबल पर 4 एवं पार्षद पद हेतु संबंधित वार्ड के टेबल पर प्रत्येक अभ्यर्थी 1 गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं।
परिचय पत्र के साथ दिया जाएगा प्रवेश
गणना अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए प्ररूप 13 में फार्म भरकर 2 फोटो कोई एक पहचान पत्र की छायाप्रति सहित जमा किया गया है। रिटर्निंग आफिसर द्वारा गणना अभिकर्ताओं को परिचय पत्र जारी किया गया है, जिसे गणना के दिन अनिवार्य रूप से धारित करने पर ही मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। सर्वप्रथम गणना प्रारंभ होने के ठीक पूर्व गोपनीयता बनाए रखने हेतु घोषणा की जाएगी। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना सहायक रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। उसके तत्काल पश्चात ईवीएम की कंट्रोल यूनिट से गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी समिति राजनांदगांव के मुख्य द्वार से प्रवेश कर मतगणना कक्ष से 100 मीटर पहले पार्किंग में वाहन रखकर 50 मीटर पैदल चलते मतगणना कक्ष में प्रवेश कराया जाएगा तथा गणना अभिकर्ता नियत टेबल पर ही बैठेंगे। गणना अभिकर्ताओं को सुबह 8 बजे मतगणना कक्ष में पहुंचकर नियत टेबल में बैठना होगा।
इलेक्ट्रॉनिक व मादक पदार्थ प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पेन, पेंसिल, कैल्कुलेटर ले जाया जा सकता है। अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता उनके द्वारा गणना अभिकर्ता नियुक्त किए जाने की स्थिति में मतगणना कक्ष में समय-समय पर प्रवेश कर मतगणना का अवलोकन कर सकते हैं। उन्हें स्थाई रूप से मतगणना कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं होगी। गणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किए जाने की स्थिति में अभ्यर्थी अपने संबंधित टेबल पर बैठ सकते हैं।
मुख्यालयों में होगी मतगणना
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 24 पदों एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए कल 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव में मतगणना कार्य किया जाएगा। जिसके लिए 51 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में 24 टेबल, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन डोंगरगांव में 15 टेबल, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत सामुदायिक भवन जनपद पंचायत छुरिया में 15 टेबल एवं नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत आईटीआई लालबहादुर नगर में 15 टेबल में मतगणना कार्य किया जाएगा।


