राजनांदगांव

दायित्वों का समर्पित भाव से करें काम-आयुक्त
13-Feb-2025 4:08 PM
दायित्वों का समर्पित भाव से करें काम-आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 13 फरवरी।
 नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बुधवार को निगम सभागृह में नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों की बैठक लेकर स्थानीय निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने पर आभार व्यक्त करते कार्यालयीन अवधि में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का समर्पित भाव से कार्य करने कहा।  आयुक्त विश्वकर्मा ने निगम के सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा, जन्म-मृत्यु, लोककर्म, विद्युत, जल, सफाई, मोटर, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों की बैठक ली।

उन्होंने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिए कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल तथा स्थानीय निर्वाचन प्रेक्षक जयश्री जैन ने भी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अपने अपने दायित्वों का हर समय निर्वहन करना है।

आयुक्त ने कहा कि नौकरी के पूर्व हमारी मानसिकता होती है कि हम नौकरी लगने पर निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे, हमेें उसी मानसिकता से काम करना है, तभी हम सफल होंगे।  कार्यालय में हमारा व्यवहर संयमित और मर्यादित होनी चाहिए, कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का कर्मठतापूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करना है।

उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी समय में उपस्थित नहीं होते, शासन द्वारा प्रात: 10 बजे से कार्यालयीन कार्य प्रारंभ करने का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय में सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है तथा अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों को मानना है, उसकी अवहेलना नहीं करनी है।  

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यालयीन समय में इधर-उधर घूमते है, वैसे ही निगम की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराते हैं, जो कि हमारे कार्य के विरूद्ध है, जिसे जानकारी चाहिए वो लिखित में देगा और उसे जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।  आप अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें। इस संबंध में मैंने पूर्व की बैठक में भी कहा है। 

इसके अलावा शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना भी हमारा दायित्व है। नागरिकों के कार्यो को प्राथमिकता देते समय-सीमा में पूर्ण करना है। बिना कारण मुख्यालय नहीं छोड़ेगे, मुख्यालय छोडऩे के पूर्व उच्च अधिकारी को अवगत कराएंगे।

बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट