राजनांदगांव

दरगाह काम्प्लेक्स के दुकान में घुसी ट्रक
13-Feb-2025 4:05 PM
दरगाह काम्प्लेक्स के दुकान में घुसी ट्रक

दुकानदार की संपत्ति को पहुंचा नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
दुर्ग-राजनांदगांव नेशनल हाईवे में स्थित पार्रीनाला दरगाह के काम्प्लेक्स के एक दुकान में दो दिन पहले गलत दिशा से आ रहा एक ट्रक जा घुसा। हादसा उस वक्त हुआ, जब दुकान में कोई नहीं था। 

शहर से बाहर सर्विस रोड चौड़ीकरण कार्य के चलते राजनांदगांव से दुर्ग जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। जिसके चलते दोनों दिशा की वाहनें एक ही रूट पर चल रही है। दो दिन पहले रात लगभग एक बजे के आसपास राजनांदगांव से दुर्ग जाने वाली एक ट्रक नो-एंट्री एरिया में जा घुसा। सामने से आ रही एक ट्रेलर से टकराते हुए ट्रक सीधे दुकान में जा घुसा। 


अन्य पोस्ट