राजनांदगांव

ठेलकाडीह कॉलेज में पुरस्कार वितरण
12-Feb-2025 3:49 PM
ठेलकाडीह कॉलेज में पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 फरवरी। शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में 9 फरवरी को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमीत अग्रवाल शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में रूपाली जांगड़े एवं मनीषा जांगडे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।

प्राचार्य द्वारा स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के कर-कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पांडेय ने महाविद्यालय की उपलब्धि एवं इस आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एलसी सिन्हा द्वारा अतिथियों, प्राचार्य, प्राध्यापकगणों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

महाविद्यालय के प्राध्यापक विनय मसियारे एवं रेणुका सिन्हा द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की उत्कृष्ट भूमिका रही।


अन्य पोस्ट