राजनांदगांव
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। पर्यटन स्थल मनगटा में आयोजित मंडई में आपसी विवाद के बाद एक युवक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने के आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी फरार हो गया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि 7 फरवरी को मनगटा गांव में मडई का कार्यक्रम था। जिसमें गुपेश साहू, भावेश राव और भुलउ मनगटा के प्रमोद साहू के साथ झगड़ा झंझट करने लगे। बढ़ते विवाद को देखकर गांव के देवेन्द्र सेन ने मामले में दखल दिया। इससे नाराज होकर आरोपियों ने देवेन्द्र पर प्राणघातक हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि देवेन्द्र सेन को भावेश राव और भूपेश साहू पकड़े हुए थे और भुलऊ ने अपने पास रखे चाकू से पीठ पर दो बार वार किया। ग्रामीणों को आता देखकर तीनों वहां से फरार हो गए। इस मामले में सोमनी पुलिस ने शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुपेश साहू और आकाश निर्मलकर उर्फ भुलउ को गिफ्तार किया, वहीं तीसरे आरोपी भावेश राव की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


