राजनांदगांव
कच्चा माल देकर खरीदने का दिया था लालच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। दोना-पत्तल बनाने की मशीन बेचने एवं दोना-पत्तल का कच्चा मटेरियल देकर बने दोना-पत्तल को खरीदकर रकम देने का लालच व धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान मदनपुर निवासी युवराज साहू ने छुईखदान पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि कबीरधाम जिले के कोको निवासी दीपक गिरी गोस्वामी द्वारा 20 सितंबर 2024 को प्रार्थी से दोना पत्तल बनाने का मशीन विक्रय कराकर कच्चा माल देकर बनवाकर क्रय करने का लालच देकर कच्चा माल नहीं देना, माल बनने पर खरीदी नहीं कर धोखाधड़ी कर एक लाख 40 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया।
आरोपी के विरूद्ध छुईखदान में 2 फरवरी 2025 को अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 7 फरवरी को प्रकरण के आरोपी दीपक गिरी गोस्वामी निवासी कोको जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।


