राजनांदगांव
ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग
08-Feb-2025 3:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में ईव्हीएम मशीनों के कमिशनिंग का कार्य जारी है।
अभ्यर्थी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग का अवलोकन कर रहे हैं। ईसीआईएल के 5 इंजीनियर की देखरेख में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रही है तथा निर्वाचन की तैयारियां की जा रही है। ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। कमिशनिंग के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


