राजनांदगांव
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के ठीक दो दिन पहले 9 फरवरी को नगर देवांगन समाज मां परमेश्वरी महोत्सव के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। इसमें शहर के सभी 51 वार्डों के स्वजातीय लोग जुटेंगे। समाज ने भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है। आयोजन गौरवपथ स्थित गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में होगा।
महोत्सव की शुरूआत मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ होगी। फिर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। सुबह 10 बजे उदघाटन समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष पांडे व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, सुपेला भिलाई के भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, समाजसेवी पवन डागा, पार्षद अरूण देवांगन मंचस्थ रहेंगे। दोपहर में प्रसादी भोजन की व्यवस्था रहेगी।
रिकार्डिंग डांस और कुर्सी दौड़ भी
आयोजन के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए रिकार्डिंग डांस और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ भी कराई जाएगी। साथ ही युवतियों व महिलाओं द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित है। गतिविधियों में सहभागिता के लिए पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है। रिकार्डिग डांस के प्रतिभागी को यूएसबी स्वयं लाने कहा गया है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वालों को स्थल पर तैयार वाला बायोडाटा देना होगा। रंगोली एवं चित्रकला के लिए उपलब्धता के अनुसार स्थल आबंटित की जाएगी।
नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगन ने बताया कि शाम 5 बजे समापन समारोह होगा। इसके मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन व अध्यक्षता पूर्व महापौर हेमा सुरेश देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी,उपस्थित रहेंगे।


