राजनांदगांव

सूने मकान से नगदी और जेवर पार
08-Feb-2025 3:03 PM
सूने मकान से नगदी और जेवर पार

राजनांदगांव, 8 फरवरी। शहर के कौरिनभाठा रोड के लक्ष्मीनगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलते लगभग एक लाख रुपए के जेवरात और नगदी रकम को पार कर दिया। बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है। 

बताया गया कि शिकायतकर्ता अपने पति से मिलने रायपुर गई थी। इस बीच उनके मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया गिरिजा कलेन्द्र ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताई कि उनका पति रायपुर में नौकरी करता है। उनका परिवार 4 फरवरी को पति से मिलने रायपुर गया था। इस बीच उनके लक्ष्मीनगर निवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार जब रायपुर से लौटा तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखे 20 हजार रुपए नगद और करीब 75 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो चुकी थी। 

 


अन्य पोस्ट