राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति गुरुवार को मानपुर विकासखंड के भ्रमण पर रही। उन्होंने यहां चल रहे विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण सह अवलोकन किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम हथरा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण करने निर्देशित की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के दीवारों में आकर्षण पेंटिंग होनी चाहिए। कलेक्टर ने ग्राम ईरागांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर यहां केंद्र के बच्चों से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने केंद्र के बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षण और पोषण स्तर की जानकारी ली।
कलेक्टर ने खडग़ांव में बन रहे तहसील कार्यालय निर्माण कार्य एवं ईरागांव में नवीन हायर सेकंडरी विद्यालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता के स्तर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नवीन तहसील कार्यालय निर्माण कार्य में गति लाने और बारिश के पूर्व कार्यालय संचालन करने के निर्देश दी। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय भवन में सभी आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य करें। तहसील कार्यालय भवन में अधिकारी कार्यालय, कर्मचारियों की बैठक कक्ष, आगंतुकों के लिए बैठक कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, शौचालय सहित सभी आवश्यक कक्षों का निर्माण में गति लाने निर्देशित की। उन्होंने ईरागांव में बन रहे नवीन हायर सेकंडरी विद्यालय निर्माण कार्य को नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सभी कक्षों में आवश्यक संसाधन अनिवार्य रूप से व्यवस्थित होनी चाहिए।
विद्यालय के चारों ओर बाउंड्रीवॉल करने और खेल मैदान को समतलीकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर प्रजापति ने ग्राम हथरा में किसानों के द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन कार्य का मुआयना की। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम दोरबा में शासकीय उद्यान रोपणी का अवलोकन सह निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उद्यान प्रभारी से चर्चा करते क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों की ओर किसानों को आकर्षित करने व बढ़ावा देने वृहद पैमाने पर कार्य योजना बनाने की बात कही। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित नाथ योगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश, ग्रामीण उद्यान अधिकारी विकास कुजूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


