राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत गुरुवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए 7 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लिया गया है। इनमें क्षेत्र क्रमांक 1 चिल्हाटी से अंजिता नारद टेंभुकर ने नामांकन वापस ली है। क्षेत्र क्रमांक 3 बांधाबाजार से 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है। इनमें अरुण कुमार यादव, कुम्भलाल साहू, रामाधार हीरवानी एवं मोहम्मद सलीम मेमन ने नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 5 वासड़ी सें डोमीन भुआर्य ने नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 8 औंधी से भुनेश्वर ने नामांकन वापस लिया है। नामांकन वापसी के उपरांत 10 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 53 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा।
नामांकन वापसी उपरांत क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी अनुसूचित जाति महिला के लिए 5 अभ्यर्थियों के लिए मतदान होगा। इनमें गायत्री लाडेश्वर, कुमारी संघमित्रा धारगावे, संतोषी विकास लाऊत्रे, शांतिबाई त्रिपुरे एवं श्वेता उमरे के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 02 आमाटोला अनारक्षित महिला से 6 अभ्यर्थियों के लिए मतदान होगा। इनमें अनिला लाडेश्वर, कोमिन हुमन नागेश्वर, लक्ष्मी दिनेश नेताम, ममता बेनी प्रसाद साहू, शेशवरी धुर्वे, तीजनबाई मानिकपुरी के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 03 बांधाबाजार से 11 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें चैतराम सिन्हा, चंद्रेश राय, धरमपाल सुखदेवे, डॉ. होरीलाल यादव, किशोर कुमार जुरेशिया, मुस्ताक अतीक, नेहरू राम रजक, पन्नालाल मेश्राम, रमेश खंडेलवाल, मोहम्मद शफी मेमन एवं सतीश चंदेले के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 04 कौड़ीकसा अनारक्षित महिला हेतु 05 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें अरुण गोआर्य, कुंजाम सुधा शाह, रोशनी विमल साहू, सविता तिलक सोरी एवं सुनीता पांडेय के लिए मतदान किया जाएगा।
क्षेत्र क्र. 05 वासड़ी अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 07 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें वीरेंद्र कुमार मसीया, डुमेश्वर प्रसाद तराम, खोरबाहर राम कोरेटी, नरसिंह भंडारी, नोहरूराम कुमेटी, रूपसिंह धुर्वे एवं साधुराम नेताम के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 06 मोहला अनुसूचित जनजाति महिला से 04 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें नम्रता सिंह, शकुंतला, शकुन्तला नेताम एवं शकुंतला नेताम के लिए नामांकन मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 04 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें हिंसाराम सहारे, इंद्रासन पिस्दा, लखन लाल कलामे एवं बीएस पाटिल के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 03 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें भोजेश शाह मंडावी, दिनेश शाह मंडावी एवं गोविन्द शाह वालको के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 09 मानपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए तीन अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें राधिका अंधेरे, सुशीला भंडारी एवं उत्तराबाई दर्रो के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 10 खडगांव अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 05 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें अनीता कोर्राम, कथादेवी मोहन नेताम, कविता राणा, महावती कोमरे एवं रेखाबाई कोठारी के लिए मतदान किया जाएगा।


