राजनांदगांव
आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित वल्र्ड पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर भारत, छत्तीसगढ़ और आईबी ग्रुप का नाम रोशन किया है। दुनिया के शीर्ष पैरा एथलीट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते श्रीमंत की यह शानदार उपलब्धि उनके आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। यह जीत न केवल श्रीमंत के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत में पैरा खेलों के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है।
आईबी ग्रुप की प्रोटीन फॉर ऑल पहल ने ऐसे एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीमंत की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि जब पैरा एथलीट्स को सही संसाधन और प्रोत्साहन मिलता है, तो वे अपार सफलता हासिल कर सकते हैं।
श्रीमंत की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उनके समर्पण और प्रतिभा की सराहना करते उन्हें बधाई दी। अपनी जीत पर श्रीमंत ने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि यह सिल्वर मेडल मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और यह आईबी ग्रुप के साथ के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने मुझ पर और मेरे जैसे पैरा एथलीट्स पर जो भरोसा दिखाया है, उसने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का हौसला दिया है।
इस उपलब्धि पर आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि यह जीत इस बात का उदाहरण है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हम क्या हासिल कर सकते हैं। आईबी ग्रुप में हम एथलीटों का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने प्रतिबद्ध हैं। श्रीमंत की यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणा है और हमें गर्व है कि हम इस सफलता का हिस्सा बन सके। श्रीमंत झा की यह जीत उन सभी एथलीटों के लिए उम्मीद की किरण है, जो बताती है कि सच्ची ताकत सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं आती, बल्कि परस्पर सहयोग और दृढ़ संकल्प से आती है, जो ऐसे समाज का निर्माण कर सकती है, जहां हर किसी को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले।


