राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नाबालिग लडक़ी को भगाने में सहयोग एवं आरोपी को आश्रय देने वाली आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 321/2020 धारा 363 भादवि के प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी से प्राप्त मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर अपहृता को भिलाई से बरामद कर एक फरवरी 2025 को परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी घासी चंदेल निवासी केकराजबोड खैरागढ़ घटना के बाद से फरार है तथा मुख्य आरोपी के परिजन मां तीजनबाई चंदेल केकराजबोड द्वारा नाबालिग लडक़ी को भगाने में सहयोग करने एवं आरोपी को फरार कराने में सहयोग करने से मुख्य आरोपी घासी चंदेल की मां आरोपिया तीजनबाई चंदेल को 6 फरवरी को अपराध सदर की धारा 363, 366, 376, 376(2), (ढ), 109, 176, 212 भादवि, 4, 6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


