राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की तैयारियों के तहत मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। वोटिंग कम्पार्टमेंट स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में ईव्हीएम वेयरहाउस गोदाम का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान वोटिंग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों एवं गोदाम की संरचना का गहनता से परीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि वोटिंग कम्पार्टमेंट स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को शीघ्रता से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ईव्हीएम सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


