राजनांदगांव

हर वार्ड में क्लीनिक, गैस पाईप लाइन व राजस्व बढ़ाने के क्षेत्र में होगा काम - निखिल
05-Feb-2025 2:10 PM
हर वार्ड में क्लीनिक, गैस पाईप लाइन व राजस्व बढ़ाने के क्षेत्र में होगा काम - निखिल

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने किया वार्डों में जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव के लेकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी श्हर में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को निखिल ने कई वार्डों में जाकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से आशीर्वाद मांगा व महापौर प के लिए जनता-जनार्दन से शुभाशीष की कामना की। 

जनसंपर्क के तहत निखिल ने बसंतपुर राजीव नगर वार्ड क्र. 42 में पार्षद प्रत्याशी कीर्ति साहू, वार्ड क्र. 43 में ममता जायसवाल, वार्ड क्र. 46 में हरिनारायण धकेता एवं वार्ड क्र. 44 में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी हरिशंकर नेताम के पक्ष में जनसंपर्क किया। वहीं वार्ड नं. 45 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी लेनिन कसार के पक्ष में आम जनता से जनसमर्थन मांगा। महापौर पद हेतु स्वयं के लिए जनता से आशीर्वाद मांगते निखिल ने कहा कि नगर निगम में महापौर के अलावा आप सभी को हर वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को भी अपना आशीर्वाद देना है, ताकि शहर के विकास में कहीं भी किसी प्रकार की कमी ना रह जाए। शहर के विकास को लेकर आम जनता की राय से हर तरह के काम किए जाएंगे। जिसमें हर वार्ड में क्लिनिक खुलवाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि छोटी-छोटी बीमारियों के लिए कहीं दूर लोगों को ना दौडऩा पड़े। हर घर में गैस पाइप लाइन बिछाने की दिशा में भी काम किया जाएगा । शहर के विकास को बढ़ाने राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए काम किया जाएगा। वहीं हर वार्ड में पढ़ाई में तेज छात्र-छात्राओं के लिए अलग से छात्रवृत्ति योजना बनाई जाएगी। जनता जनार्दन से अपनी बात रखते निखिल ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर बहुत सी योजनाएं है, लेकिन यह सब तभी संभव हो पाएगा, जब आप सब अपने बेटे, अपने छोटे भाई को जीताकर महापौर बनाएंगे।

जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी हेमा देशमुख , जितेंद्र मुदलियार, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, दौलत चंदेल, माया शर्मा , राकेश जोशी, प्रवीण मेश्राम, कीर्ति साहू, ममता जयसवाल, हरिनारायण धकेता, लेनिन कसार, हरिशंकर नेताम , मामराज अग्रवाल, दीपक यादव, रूबी गरचा, ऋषि शास्त्री, चेतन भानुशाली, विवेक बहादुर, गणेश पावर, रजत तिवारी, राजा यादव, ऋषभ निर्मलकर, राम शास्त्री, अभिमन्यु मिश्रा, अफताब अहमद , विलयम बंसोड़, हर्ष खोब्रागढ़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट