राजनांदगांव
बिना सूचना अवकाश पर होगी कार्रवाई, अवैध मुर्गा-मटन दुकानदारों को जारी होगा नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सफाई का हाल जानने शहर के सभी वार्डों का दौरा कर स्वास्थ्य अमला को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सोमवार सुबह आयुक्त विश्वकर्मा सिंगदई एवं मोहड़ वार्ड में सफाई व्यवस्था को देखा। वहीं मोहड़ स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी ली।
सफाई दौरा में आयुक्त विश्वकर्मा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतिम वार्डों में ग्रामीण वार्ड मोहड़ एवं सिंगदई की सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने सिंगदई चौक में सफाई देख वार्ड प्रभारी से सफाई कर्मियों की जानकारी लेकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की।
उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना सूचना के अवकाश पर नहीं रहेंगे, निधारित समय तक साफ -सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड के नाली-नाला की नियमित रूप से सफाई करें, चूंकि ग्रामीण वार्ड है, इस कारण वहां संक्रामक बीमारी न फैले, उसके लिए वार्ड के लोगों को साफ -सफाई रखने, कचरा डोर टू डोर कचरा गाड़ी में गीला-सूखा अलग-अलग रखकर डालने समझाया।
आयुक्त ने चौक में अवैध रूप से मुर्गा मटन का विक्रय करते पाए जाने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। मोहड़ में साफ -सफाई के अलावा सार्वजनिक शौचालय का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि शौचालय में आवश्यक मरम्मत करें एवं नियमित रूप से सफाई हो, पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो, इसका ध्यान रखा जाए। दोनों वार्ड के पश्चात आयुक्त ने मोहारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्टर देख अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि कोई भी कर्मचारी लंबे समय तक अनुपस्थित न रहे और निर्धारित समय तक सभी उपस्थित रहकर कचरा पृथककर गीला कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया करें तथा सूखा कचरा को व्यवस्थित रख कार्रवाई करें।
मोहड स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का आयुक्त श्री विश्वकर्मा द्वारा निरीक्षण कर ट्रीटमेंट सिस्टम की जानकारी ली गयी। उन्होंने प्लांट में शहर के गंदा पानी के सभी शोधित प्रक्रिया देख जानकारी लिए। उन्होंने कहा कि मशीनरियों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, ताकि मशीने खराब न हो। इसके अलावा ट्रीटमेट किए हुए पानी को उद्यान एवं कृषि कार्य एवं निर्माण कार्य के लिए नियमित रूप से संबंधितों को दें तथा शिवनाथ नदी में गंदा पानी न जाए, इसका विशेष ध्यान रख जाएं। उन्होंने इंदिरा नगर टंकी का निरीक्षण कर वालमेन से पानी सप्लाई के लिए टंकी भरने तथा वाल्व खोलने व बंद करने की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


