राजनांदगांव

मोदी सरकार के बजट से सभी वर्ग खुश - आशीष
04-Feb-2025 4:07 PM
मोदी सरकार के बजट से सभी  वर्ग खुश - आशीष

राजनांदगांव, 4 फरवरी। भाजयुमो महामंत्री आशीष जैन ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट से सभी वर्ग खुशहाल होंगे। यह बजट सरकार के विकास करने एवं मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। श्री जैन ने कहा कि बजट में गरीब युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पे विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही रोजगार और कृषि के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों के लिए भी धन्य धान्य योजना का भी ऐलान किया गया। इसके अलावा किसान क्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख की गई है।


अन्य पोस्ट