राजनांदगांव
कांग्रेस-भाजपा और अन्य दल ने सोशल मीडिया को बनाया मंच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की मदद से हर प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया को मंच बनाया है। फेसबुक, वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम के जरिये राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपनी खूबियों को गिना रहे हैं, वहीं शहर विकास की परिकल्पना से भी मतदाताओं को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
पिछले कुछ साल से चुनाव हाईटेक होने लगे हैं। राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया पूरी तरह से भा रहा है। इसके जरिये प्रत्याशी अपनी बात प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के पास हाईटेक तरीके से चुनाव लडऩे का अनुभव है। महापौर और वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।
बताया जाता है कि मुख्य राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया में दक्ष लोगों की एक टीम तैयार कर दी है। हर सुबह जहां महापौर प्रत्याशियों के दौरे की जानकारी आसानी से पहुंच रही है। वहीं वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी भावी रणनीति और सोच से रूबरू करा रहे हैं। युवा वर्ग के बीच सोशल मीडिया का बड़ा प्रभाव है। ऐसे में युवा मतदाताओं को फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से सीधे उम्मीदवारों से जोड़ा जा रहा है।
युवा वर्ग को हाईटेक सोंच वाले नेता पसंद है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को अपनी ओर खींचने में पूरा जोर लगा दिया है। राजनांदगांव शहर के 51 वार्डों में लगातार वाट्सअप और फेसबुक में प्रत्याशियों की तस्वीरें वायरल हो रही है।
बहरहाल, सोशल मीडिया को भी राजनीतिक दलों ने प्रचार का एक अच्छा माध्यम बना लिया है।


