राजनांदगांव

मोबाइल लूट, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
04-Feb-2025 4:06 PM
मोबाइल लूट, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

राजनांदगांव, 4 फरवरी। मोहारा शराब दुकान के पास एक व्यक्ति से मोबाइल झपटमारी कर भागने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने झपटमारी किए मोबाइल को बरामद किया। पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले एक आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की। वहीं  एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक को  गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा निवासी चंद्रप्रकाश सोनवानी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे मोहारा शरा दुकान के पास 2 अंजान लोग उसका मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए को छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

मामला पंजीबद्ध होने के बाद बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर के बताए अनुसार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ पर घटना दिनांक अपने साथी के साथ मोहारा शराब दुकान के पास एक व्यक्ति से मोबाइल झपटमारी करना स्वीकार किया तथा आरोपी राहुल कैवर संजय नगर लखोली के कब्जे से एक मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। 

न्यायायल से  1 आरोपी  का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जेल दाखिल किया गया।
 तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से  बाल संरक्षण गृह भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट