राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
04-Feb-2025 4:04 PM
दिग्विजय कॉलेज के विद्यार्थियों  का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
शासकीय दिग्विजय कॉलेज के स्नातकोत्तर भौतिक शास्त्र द्वारा  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के संरक्षण एवं भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी टांक के मार्गदर्शन में भौतिक शास्त्र स्नातकोत्तर के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 55 छात्रों द्वारा कोलकाता का पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण 28 जनवरी से एक फरवरी तक किया गया। भ्रमण में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए विभाग के सहायक प्राध्यापक लेखा प्रसाद उर्वशा एवं अतिथि व्याख्या डॉ. रामकृष्ण देशमुख ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

छात्रों ने यात्रा के दौरान साइंस सिटी, गंगासागर, कालीघाट मंदिर, एयर क्राफ्ट म्यूजय़िम, इंडियन म्यूजय़िम, ईको पार्क और विक्टोरिया मेमोरियल का भ्रमण किया।  यात्रा की शुरूआत साइंस सिटी से हुई, जो भारत का सबसे बड़ा विज्ञान केंद्र है। यहां डायनासोर गैलरी, थिएटर, टाइम मशीन, स्पेस ओडिसी और रोबोटिक्स के अद्भुत प्रयोगों को देखा। 

छात्रों ने गंगासागर तीर्थ की यात्रा की, जो गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित है। छात्रों ने कोलकाता एयर क्राफ्ट म्यूजय़िम का दौरा किया। यहां भारतीय वायुसेना के विमानों और उनके इतिहास के बारे में छात्रों को जानने का अवसर मिला।
 


अन्य पोस्ट