राजनांदगांव
भाजपा महापौर प्रत्याशी कर रहे जनसंपर्क
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का शहर में जनसम्पर्क अभियान जारी है। उन्हें लगभग हर वार्डो मेें जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। वार्डो में श्री यादव के पहुंचते ही वार्डवासी उन्हें घेर लेते है। उनके महापौर कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की याद दिलातेे फिर से महापौर बनकर उन्हें आ रही समस्याओं से निजात दिलाने का आग्रह भी अनेक स्थानों पर हो रहा है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने पूरे जनसम्पर्क अभियान के दौरान अनेक स्थानों पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि उनके पास शहर विकास को लेकर विजन तैयार है। उन्हे मालूम है कि शहर की विभिन्न समस्याओं से नगरवासी जूझ रहे है, उन्हे स्थानीय निकाय का भरपूर अनुभव है, वे अपने इन अनुभव का लाभ उठाते महापौर बनते ही इस दिशा में त्वरित कदम उठाकर लोगों को राहत प्रदान करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार चलाकर भारत को विकास के मुहानें पर लाकर खड़ा कर दिया, उनका स्वप्न है कि आने वाले वर्षो में भारत विकसित देशों की सूची में शुमार हो जाए और इसके लिये वे दिन.रात प्रयत्नशील है। देश में विकास कार्यो के ऐसे-ऐसे कार्य प्रारंभ हुए हैं कि उनसे देश की दिशा व दशा बदल रही है। पूववर्ती कांग्रेस की सरकारे विकास की नाम पर केवल शिलान्यास करती रही है। कई दशक बीत जाने के बाद भी वे शिलान्यास के पत्थर ज्यों के त्यों पड़े रह जाते थे।
जनसम्पर्क के दौरान वार्ड नं. 39 के पार्षद प्रत्याशी रवि सिन्हा, वार्ड नं. 38 के प्रत्याशी मणीभास्कर गुप्ता, वार्ड नं. 41 के प्रत्याशी सतीश साहू, वार्ड नं. 42 के प्रत्याशी अमृता मोहन सिन्हा, वार्ड नं. 43 के प्रत्याशी खेमिन राजेश यादव, वार्ड नं. 46 के पार्षद प्रत्याशी हेमंत शेखर यादव सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


