राजनांदगांव
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। राजनांदगांव रेंज के राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले के गुम 46 बालक-बालिकाओं को पुलिस ने आपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनंादगांव रेंज दीपक झा ने राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालक-बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अं. चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के मार्गदर्शन में चारंो जिलों में एक साथ विशेष टीम बनाकर 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक-बालिकाओं की पतासाजी कर विभिन्न छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं अन्य राज्यों से गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया।
उक्त ऑपरेशन में जिला राजनांदगांव से 4 बालक व 21 बालिका कुल 25, कबीरधाम से 1 बालक व 11 बालिका कुल 12, मोहला-मानपुर-अं. चौकी से 1 बालक एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 8 गुम बालिका इस तरह राजनांदगांव रेंज के चारो जिलों से कुल 5 बालक व 41 बालिका कुल 46 गुम बालक-बालिकाओं को एक माह में बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिनके बरामदगी पश्चात उनके परिजनों के चेहरों में मुस्कान लौटी है।


