राजनांदगांव

प्रेमी की जबर्दस्ती से परेशान, घर बुलाकर की हत्या, पिता-पुत्री गिरफ्तार
04-Feb-2025 3:43 PM
प्रेमी की जबर्दस्ती से परेशान, घर बुलाकर की हत्या, पिता-पुत्री गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
पिता और पुत्री ने षडयंत्र रचकर प्रेमी की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता और पुत्री को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन कुमार उईके ने 27 जनवरी को गुम इंसान का मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के खडग़ांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई सुनील उईके 22 जनवरी को सुबह ग्राम घोड़ागांव से कोर्ट राजनंादगांव पेशी में जाने के लिए निकला था, जो आज दिनांक तक वापस नहीं आया है। उसका बेग स्कूलपारा घोड़ागांव के पगडंडी खेत-खार के पास पड़ा मिला है।

सूचना पर  पुलिस ने गुम सदर की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान गुमशुदा तथा संदेही सीमा उईके तथा अन्य लोगों के मोबाइल लोकेशन, सीडीआर का अवलोकन किया गया, जो 22-23 जनवरी की दरम्यानी रात्रि में संदेही सीमा उईके द्वारा गुमशुदा को कॉल करने के बाद से गुमशुदा का मोबाइल बंद होना पाया गया। पतासाजी के दौरान संदेही सीमा उईके तथा उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ करने पर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे थे, तभी 01 फरवरी को गुमशुदा सुनील उईके का शव ग्राम घोड़ागांव बांसकूप जंगल में होने की सूचना मिली।

एफएसएल यूनिट को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंचने पर संयुक्त रूप से आरोपी नवल साय उईके और सीमा उईके से पूछताछ पर आरोपी नवल द्वारा जुर्म कबूल करना एवं बताया कि मृतक सुनील उसकी बेटी सीमा से बार-बार मिलने आता था और सीमा द्वारा मना करने पर भी जबर्दस्ती मिलने एवं संबंध बनाने का प्रयास करता था। जिससे उसकी बेटी सीमा परेशान रहती थी। 

इस कारण 22 जनवरी को योजनाबद्ध तरीके से सुनील को अपने घर बुलाया और घर में पड़े लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर जोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी और नवल साय उईके द्वारा शव को घोड़ागांव कुमुरकट्टा रोड पर बांसकूप के जंगल में नाली पर फेंककर उससे उस पर पेड़ की शाखा को रखकर छुपा दिया था और वहां से लगभग 600 मीटर की दूरी पर जंगल में मृतक के कपड़े को जला दिया था। 

अपराध कबूल करने पर आरोपी नवल साय उईके और सीमा उईके के विरूद्ध हत्या, आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
 


अन्य पोस्ट