राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
03-Feb-2025 4:30 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
गठुला में मंदिर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 पौवा शराब जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए  जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में  2 फरवरी को पुख्ता सूचना के आधार पर ग्राम गठुला हनुमान मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी खुमेश मोटघरे 25 साल निवासी ग्राम बरगाही  के कब्जे से 20 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2600 रुपए एवं बिक्री रकम 260 रुपए जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

अशांति फैलाने वाले 3 आरोपी पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार अनादेवक शराब व गांजा का नशा कर दशहरा मैदान आम जगह गौरीनगर में परिजनों व आम लोगों को गाली-गलौज कर अशांति फैलाने वाले बदमाश प्रेम गायकवाड़ 20 साल निवासी गौरीनगर व स्टेशनपारा शिव मंदिर के पास पुलिस का मुखबीरी करते हो, हम लोगों को अंदर करवाते हो कहकर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले बदमाश धर्मेन्द्र तलकई उर्फ कौशल 23 साल निवासी स्टेशनपारा एवं  जमानतीय धारा में जमानत मुचलका पर छूटने के प्रार्थी को मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर वाद-विवाद कर डरा-धमकाकर अशांति फैलाने वाले बदमाश चमन यादव 21 साल निवासी भेड़ीकला के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिररफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। 

वाद-विवाद करने वालों पर कार्रवाई
आए दिन शराब का सेवन कर पारिवारिक बातों को लेकर घर-परिवार व अपने पिता से वाद-विवाद करने वाले अनावेदक छबिलाल सोनवानी 30 साल निवासी स्टेशनपारा और नंदलाल यादव 26 साल निवासी भेड़ीकला आए दिन अपनी पत्नी से वाद-विवाद करता है कि रिपोर्ट पर परिशांति कायम करने अनावेदकों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 126, 135(3) बीएनएसएस की कार्रवाई किया गया। क्षेत्र में आागामी चुनाव को मद्देनजर रखते शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने गुंडा-बदमाश, असामाकि तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
 


अन्य पोस्ट