राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन 31 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस समेत यातायात की टीम शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों के प्रतियोगी स्कूल एवं कॉलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही यातायात माह में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले अतिथि को सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटक, एनसीसी एवं स्काउट गाईड्स अन्य विशेष सहयोगी प्रेस मीडिया, प्रेस क्लब सडक़ सुरक्षा माह में सराहनीय योगदान प्रदान करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात एसपी मोहित गर्ग ने सडक़ सुरक्षा माह के समापन समारोह के अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


