राजनांदगांव

एलबी नगर के अध्यक्ष पद में 4 व पार्षद पद के लिए 56 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में
03-Feb-2025 4:22 PM
एलबी नगर के अध्यक्ष पद में 4 व पार्षद पद के लिए 56 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के अध्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थी एवं 15 वार्डों के पार्षद पद के लिए 56 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आबंटन कर दिया गया है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अभ्यर्थी देवेन्द्र साहू को कमल, कांग्रेस के अभ्यर्थी राजू मंडल को हाथ, निर्दलीय अभ्यर्थी राकेश सिन्हा को कांच का गिलास एवं निर्दलीय अभ्यर्थी उषा यदु को स्लेट प्रतीक आबंटित किया गया है।

नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के वार्ड क्र. 1 के पार्षद पद के लिए भाजपा के जीवन लाल साहू को कमल, कांग्रेस के त्रिलोचन ढ़ीमर को हाथ, निर्दलीय रोहिताश्व कुमार साहू को सिलाई की मशीन एवं रूपचंद रजक को आरी, वार्ड क्र. 2 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के राजकमल साहू को हाथ एवं भाजपा के रमेश यादव को कमल, वार्ड क्र. 3 के पार्षद पद के लिए भाजपा के मोरध्वज साहू को कमल, कांग्रेस के युवराज कुमार साहू को हाथ एवं निर्दलीय गुलशन साहू को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 4 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के पुनीता साहू को हाथ, भाजपा की विनतीबाई सिन्हा को कमल, निर्दलीय रेवती यादव को ब्लैक बोर्ड एवं सरस्वती ढ़ीमर को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 5 के पार्षद पद के लिए भाजपा अवध साहू को कमल, कांग्रेस के गणेश सिन्हा को हाथ एवं निर्दलीय योगेश साहू को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 6 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की कांतिबाई सिन्हा को हाथ, भाजपा की पुष्पलता वैष्णव को कमल, निर्दलीय लेखनबाई देवांगन को सिलाई की मशीन, निर्दलीय निकीता ताम्रकार को तरबूज एवं रामेश्वरी देवांगन को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 7 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार यदु को हाथ, भाजपा के राजेश देवांगन को कमल, निर्दलीय भोजराम पटेल को बल्ला एवं केशव कुमार साहू को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 8 के पार्षद पद के लिए भाजपा के छबिधर साहू को कमल एवं कांग्रेस के टेसुराम साहू को हाथ, वार्ड क्र. 9 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के दुलारूराम ढ़ीमर को हाथ, भाजपा के अभ्यर्थी टिकेश्वर साहू को कमल, निर्दलीय बसंत साहू को ब्लैक बोर्ड, चेतन साहू को बल्ला एवं नेमू साहू को चारपाई, वार्ड क्र. 10 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की नेहा अग्रवाल को हाथ, भाजपा की प्रीति ताम्रकार को कमल, निर्दलीय देवकीबाई यादव को सिलाई की मशीन, व सरिता धरमगुडे को बल्ला, वार्ड क्र. 11 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के भूपेन्द्र खोब्रागढ़े को हाथ, भाजपा के राजेश कुमार खोब्रागढ़े को कमल, निर्दलीय कविताबाई रामटेके को ब्लैक बोर्ड, मनोज कुमार बघेल को बल्ला एवं शिव झाड़े को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 12 के पार्षद पद के लिए भाजपा की किरण धनकर को कमल, कांग्रेस की प्रेमीन सिन्हा को हाथ एवं निर्दलीय उषा यदु को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 13 के पार्षद पद के लिए भाजपा के मृगलाल साहू को कमल, कांग्रेस के पवित कुमार साहू को हाथ, निर्दलीय लखनलाल निर्मलकर को सिलाई की मशीन एवं निर्दलीय सूरूजभान साहू को गैस का चूल्हा, वार्ड क्र. 14 के पार्षद पद के लिए भाजपा की ममता निर्मलकर को कमल, कांग्रेस की रानू भोमेश साहू को हाथ एवं निर्दलीय लक्ष्मी साहू को कैमरा, वार्ड क्र. 15 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के भूपेन्द्र कुमार निर्मलकर को हाथ, भाजपा के रामजी साहू को कमल, निर्दलीय प्रीतम साहू को बल्ला, तोरण ढ़ीमर को नारियल फार्म एवं यशवंत देवांगन को सिलाई की मशीन प्रतीक आबंटित किया गया है। 


अन्य पोस्ट