राजनांदगांव

पीठासीन व मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण
03-Feb-2025 4:11 PM
पीठासीन व मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में मतदान कराने शनिवार को जिले के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के लिए गठित मतदान कर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के संबंध में बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।


अन्य पोस्ट