राजनांदगांव
आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। स्थानीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए जारी कार्यक्रम पश्चात राजनांदगांव नगर निगम निर्वाचन हेतु सुचारू मतदान के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शुक्रवार को निगम सीमाक्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर तकनीकी अधिकारियों से कहा कि वार्डों के मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्था मुहैया करावे। उन्होंने कहा कि जर्जर केन्द्र की तत्काल मरम्मत करावे, जहॉ रैम्प नहीं है, वहां रैम्प बनवाए। इसके अलावा बिजली, पानी तथा कुर्सी टेबल की पर्याप्त व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने लखोली में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर जानकारी ली। संबंधित उप अभियंता ने बताया कि लखोली केन्द्र में 11 बूथ है, सभी बूथ में व्यवस्था की जा रही है।
आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रोंं में दीवार लेखन के तहत बूथ क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख हो। इसके अलावा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था हो, इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए।
इस संबंध में आयुक्त द्वारा गत् दिनों तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर अपने-अपने प्रभारित वार्डों के मतदान केन्द्रों की उनसे जानकारी ली और कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड के मतदान केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराएं। मतदान तिथि को मतदान केन्द्रों में पंडाल लगाएं। जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पर्याप्त पेयजल व्यवस्था हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।


