राजनांदगांव

ट्रिपल इंजन की स्पीड से होगा विकास - मोनू
03-Feb-2025 4:10 PM
ट्रिपल इंजन की स्पीड से होगा विकास - मोनू

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने युवाओं से किया आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के चुनावी अभियान के बीच बीते दिनों भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कन्हारपुरी वार्ड क्र. 34 में युवाओं की बैठक आयोजित कहा कि भाजपा को वोट करें, ट्रिपल इंजन की स्पीड से विकास होगा। 

बैठक में भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन यानी डबल इंजन की सरकार से विकास की राह आसान हुई है। अब निकाय चुनाव में महापौर मधुसूदन यादव और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को जीताकर हम अपने गली-मोहल्ले तक विकास का विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है।

इसी तरह कन्हारपुरी वार्ड की प्रत्याशी रेवती साहू भी विश्वसनीय चेहरा है। उन्होंने युवाओं में चुनाव को लेकर उत्साह और उनकी भागीदारी की प्रशंसा भी की। 
मोनू बहादुर ने सभी से मधुसूदन यादव और रेवती साहू के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। बैठक को जिला भाजयुमो महामंत्री गोलू सूर्यवंशी और भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
 


अन्य पोस्ट