राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव ने बीते दिनों नगर निकगम क्षेत्र के ग्रामीण वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने अलग-अलग स्थानों में नागरिक समूहों को संबोधित किया। श्री यादव शिवनाथ वार्ड हल्दी से अपना अभियान प्रारंभ करते सिंगदई, मोहड़, मोहारा, नंदई के दानों वार्डों में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के मूलमंत्र हमने बनाया है हम ही सवारेंगे की तर्ज पर राजनांदगांव को सुंदर, स्वच्छ व शानदार शहर बनाने की चुनौती है। वे जनता जनार्दन, केन्द्र की मोदी सरकार, राज्य की विष्णुदेव सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह के सहयोग से शहर को नई दिशा देने वाली तमाम विकास की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करके दिखाएंगे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शहर विकास के सारे कीर्तिमान जो मुख्यमंत्री रहते डा. रमन सिंह ने स्थापित किए थे और उसे पूरा करने वाले थे, उस पर कांग्रेस सरकार ने नस्तर लगा दिया।
श्री यादव ने जोर देकर कहा कि अब राजनांदगांव को फिर नए सिरे से सजाने, संवारने उसे खूबसूरत बनाने, पेयजल, सडक़, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने का समय आ गया है, जहां भाजपा शासनकाल में विकास कार्यो की वजह से राजनांदगांव का भूगोल बदल गया था, वहीं पिछली कांग्रेसी सरकार ने विकास को लेकर पूरे कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहे, इसी का परिणाम है कि आज न तो शहर की सडक़े चलने लायक बची है और न ही साफ.-सफाई की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था हो सकी। नगर निगम के चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हो रहे है। इस दिन हम सब कमल फूल छाप का बटन दबाकर विकास के नए दौर में प्रवेश करे। मेरी आप सबसे यही विनती है। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी चन्द्रकृत साहू, अरुण देवांगन, शिव निषाद, आलोक श्रोती, अरुण साहू एवं केवरा विजय राय समेत अजीत जैन, राजेंद्र जैन बंटू, जसराज राठौर, गोलू गुप्ता, हकीम खान, सुमीत श्रीवास्तव, हरीश शर्मा, पूरण ठाकुर, अशोक देवांगन, डिम्पल श्रीवास, सुनील साहू, दुरपत निषाद, सतानंद साहू, भुखन सोनकर, सुरेश यादव, शंकर श्रीवास, राहुल मानिकपुरी, श्यामसुंदर प्रजापति, पवन देवांगन, छोटेलाल साहू, उत्तम निषाद, नोहर साहू व वार्डवासी उपस्थित थे।


