राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया तथा 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। अब तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 48 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है तथा कुल 71 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए दीपकबाई चन्द्रकाम, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए रामकुमारी देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए शीला सिन्हा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए संजय कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए अंगेश्वर कुमार देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए संतोष कुमार देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए मधुकर बंजारे, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 अर्जुनी के लिए इन्दूमती साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए महेन्द्र कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए निर्मला सिन्हा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए होमदत वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 राका के लिए प्रशांत कोडापे, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10 बोरतलाब के लिए रामछतरीबाई चन्द्रवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए डॉ. प्रकाश शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए गिरधारी धनेश, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए राजकुमारी सिन्हा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए ओमप्रकाश साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4 सिंघोला के लिए गीता साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 अर्जुनी के लिए इन्दूमति साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8 बेलगांव के लिए सिंधु टांडिया, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनीचारभाठा के लिए ईगलाबाई कतलाम, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए लेखराम चंन्द्रवंशी, कौलेश्वर साहू, आजेनदास बंजारे ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।


