राजनांदगांव
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय मुद्दों पर निखिल ने दिया जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का लगातार सघन जनसंपर्क जारी है । शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयीश्री दिलाने व निगम में कांग्रेस की सरकार बना कर शहर का चहुंमुखी विकास के उद्देश्य को लेकर वो निरंतर जनता के बीच जा रहे हैं।
रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत निखिल ने वार्ड नंबर 31 में सीमा चौरसिया, वार्ड नंबर वार्ड 32 में ढालेश्वरी मनीष साहू, वार्ड नंबर 33 में दुलारी साहू एवं वार्ड नंबर 35 में भागचन्द साहू के लिए जनता जनार्दन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की । वार्ड नंबर 36 में गोपीराम रजक के पक्ष में भी निखिल ने वार्ड में जनसहयोग मांगा और जनसम्पर्क का समापन वार्ड नंबर 34 मोहिनीबाई भारती के लिए जनसमर्थन मांग कर किया गया ।
वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान निखिल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से महापौर बनने के बाद गौमाता व अन्य मवेशी सडक़ों पर नहीं, बल्कि फिर से गौठानों पर दिखेंगे । वो गौठान जिसे भाजपा की कुत्सित सरकार ने आते ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि शहर को धूल मुक्त कराना सबसे पहली प्राथमिकता होगी और उस पर ही सबसे पहले काम किया जाएगा ।
वार्ड नंबर 33 में दुलारीबाई साहू के वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान स्व. गणेश साहू को याद करते निखिल ने कहा कि हम वो लोग हैं, जिन्होंने अपनों को खोकर भी जनसेवा जारी रखी। गणेश ने भी जीवन के आखरी पल तक जनसेवा को अपना मूल काम समझा और आज दुलारीबाई साहू का दुलार हम सबको मिल रहा है और इस वार्ड में फिर इस बार आप सबका प्यार मिलेगा, ये भरोसा है मुझे। कन्हारपुरी व लखोली के अन्य वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान निखिल ने कहा कि शहर से दूर आउटर के वार्डों में बाजारीकरण को मजबूत करने के क्षेत्र में काम किया जाएगा।
इस दौरान पदम कोठारी, जितेंद्र मुदलियार, मेहुल मारू, अमित चंद्रवंशी, चेतन भानुशाली, गुरभेज माखीजा, माया शर्मा, अभिमन्यु मिश्रा, दिनेश भानुशाली, महेश साहू, राजिक सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


