राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने पटरीपार क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क कर लोगों से मेल-मुलाकात की। उनसे कमल फूल छाप के बटन को दबाने का आग्रह किया। उन्होंने पटरीपार क्षेत्र में रेलवे की बड़ी परियोजनाओं की याद दिलाते कहा कि रेलवे की तमाम सुविधाएं इस क्षेत्र के लोगों के लिए सुलभ होगी। उन्हें सीढ़ी पार कर टिकट लेने, आरक्षण कराने, विश्राम करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। रेलवे के पटरीपार क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास तथा सौंदर्यीकरण धरोहर के रूप में याद किया जाएगा।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने इस दौरान अनेक स्थानीय सभाओं को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों का बोलबाला है। मोदी स्वयं कहते हैं कि मोदी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की गारंटी है।
मोदी के इन्हीं बेबाक गारंटियों का परिणाम है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत सत्तर लाख से अधिक महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए त्वरित भुगतान किया जा रहा है। अब तक इस योजना में 6530.7 करोड़ रुपए की विपुल धनराशि माता-बहनों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
श्री यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते कहा कि भाजपा सरकार ने नागरिकों का खुद का घर हो, इस महती योजना को पूरा करने ठोस कदम उठाएं। मात्र एक वर्ष के शासनकाल में ही 18 लाख घरों के लिए 12168 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जिससे बेघरों के पक्के मकान का सपना आज साकार हो रहा है। इसी प्रकार युवाओं के लिए बुजुर्गों के लिए, किसानों व मजदूरों के लिए प्रदेश की जनता को दी गई मोदी गारंटी पूरी हो रही है।
इसी तरह राजनांदगांव के सर्वांगीण विकास की भी पूरी गारंटी है, जिसे पूरा कर दिखाया जाएगा। प्रत्येक घर में पीने का साफ पानी, सफाई की सुचारू व्यवस्था, जर्जर सडक़ों का पुर्नरोद्धार, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर की तमाम रोजमर्रा की समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाएगा।
इस दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी श्यामा सुखदेवे, श्रुति लोकेश जैन, कन्हैया साहू, अनिल गजभिये व अरविंद सिन्हा के साथ ही अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


