राजनांदगांव
समाजसेवा में सिंधी समाज का अनुकरणीय योगदान है-अभिषेक
03-Feb-2025 3:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। वार्ड नंबर 23 लालबाग सिंधी कॉलोनी के भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजा मखीजा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश डुलानी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि सिंधी समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। बढ़ते कदम के माध्यम से और समाज के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प समाज द्वारा किए जाते रहे हैं, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पार्षद प्रत्याशी राजा मखीजा और महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के लिए 11 फरवरी को कमल छाप में वोट देने का आह्वान किया। इस दौरान अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


