राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए 6 अभ्यर्थी एवं 24 वार्डों के पार्षद पद के लिए 76 अभ्यर्थी के मध्य निर्वाचन होगा। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आबंटन कर दिया गया है। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अभ्यर्थी नलिनी मेश्राम को हाथ, भाजपा के रमन डोंगरे को कमल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अम्बरीश टांडिया को स्लेट, निर्दलीय भारत भूषण मेश्राम को ऑटो रिक्शा, दीपक कुमार (बाडू) को सीटी एवं अभ्यर्थी मुकेश रामटेके को बाल्टी प्रतीक आबंटित किया गया है।
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र. 1 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की लक्ष्मी यादव को हाथ एवं भाजपा की शारदा यादव को कमल, वार्ड क्र. 2 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के आशीष डोंगरे को हाथ, भाजपा के देवेन्द्र साखरे को कमल एवं निर्दलीय संजय फूले को आरी, वार्ड क्र. 3 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अनिल कुमार पांडेय को कमल, कांग्रेस के विनायक राव को हाथ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संतोष राजपूत को आरी, निर्दलीय धम्म कीर्ती नंदेश्वर को सिलाई की मशीन, राकेश वैष्णव को ब्लैक बोर्ड, जे विजय रेड्डी को टेलीफोन एवं विकास चौधरी को बल्ला, वार्ड क्र. 4 से पार्षद पद के लिए भाजपा के डी एकेश राव को कमल, कांग्रेस के चन्द्रशेखर बोरकर को हाथ एवं निर्दलीय सागर रामटेके को फूलगोभी, वार्ड क्र. 5 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की अमिता मेश्राम को हाथ, भाजपा की गीतांजली कोचे को कमल, निर्दलीय जयश्री लाउत्रे को कोट, प्रीति समुन्द्रे को सिलाई की मशीन, संजू गजभिये को अलमारी एवं विद्या रामटेके को आरी, वार्ड क्र. 6 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के कृष्णा लिल्हारे को हाथ, भाजपा के रतन कुमार कोसे को कमल एवं निर्दलीय मयूर हथेल को बल्ला, वार्ड क्र. 7 से पार्षद पद के लिए भाजपा के भूपेन्द्र कुमार मरकाम को कमल एवं कांग्रेस के जयसिंग चन्द्रवंशी को हाथ, वार्ड क्र. 8 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अलका सहारे को कमल, कांग्रेस के भाऊदास मेश्राम को हाथ, निर्दलीय भारती राजाचंद खोब्रागढ़े को कम्प्यूटर, किशोर कोचे को अलमारी, राजेन्द्र कुमार सेन को बैटरी टार्च, सुरेश मरकाम को नारियल फार्म, तामेश्वर साहू को ब्लैक-बोर्ड एवं तरूण फुले को आरी, वार्ड क्र. 9 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के जयकिशोर अम्बादे को हाथ एवं भाजपा के लोकेश इंदुरकर को कमल, वार्ड क्र. 10 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अम्बर कुमार श्यामकर को कमल एवं कांग्रेस के मुकेश सहारे को हाथ, वार्ड क्र. 11 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के शिशिर मिश्रा को हाथ, भाजपा के उमा महेश वर्मा को कमल एवं निर्दलीय आशीष शुक्ला को नारियल फार्म, वार्ड क्र. 12 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की दीपाली हरीश भंडारी को हाथ एवं भाजपा की रश्मि राकेश भूत को कमल, वार्ड क्र. 13 से पार्षद पद के लिए भाजपा के गुरदीप सिंग कक्कड़ को कमल, कांग्रेस के जगजीत सिंह ‘सन्नी’ को हाथ, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के सुनिल कुमार शिवनकर को आरी एवं निर्दलीय अमित कुमार छाबड़ा को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 14 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की नैना धमगाये को हाथ, भाजपा की शिवांगी साखरे को कमल एवं निर्दलीय ममता जाम्बुलकर को फूलगोभी, वार्ड क्र. 15 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के देवेश मनोज साहू को हाथ एवं भाजपा की कमलाबाई साहू को कमल, वार्ड क्र. 16 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अनीश निर्मलकर को कमल, कांग्रेस के भागवत चौधरी को हाथ एवं निर्दलीय मनोज रजक को बल्ला, वार्ड क्र. 17 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अक्षय जैन को हाथ, भाजपा के राकेश कुमार अग्रवाल को कमल एवं निर्दलीय संजय कुमार श्रीवास्तव को ब्लैक-बोर्ड, वार्ड क्र. 17 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की मंजूषा संजय भारद्वाज को हाथ, भाजपा की रेखा राघोर्ते को कमल एवं निर्दलीय सुनीता यादव को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 19 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अमित जैन को कमल, कांग्रेस के श्रीराज सिंह राजपूत को हाथ एवं निर्दलीय संजय कुमार बघेल को टेलीफोन, वार्ड क्र. 20 से पार्षद पद के लिए भाजपा के हरीश मोटघरे को कमल एवं कांग्रेस की लक्ष्मी शांन्डिल्य को हाथ, वार्ड क्र. 21 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की देविका वरूण कंडरा को हाथ, भाजपा की मेनका राजेश कंडरा को कमल एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की योगिता कंडरा को आरी, वार्ड क्र. 22 से पार्षद पद के लिए भाजपा के अक्षय यादव को कमल, कांग्रेस के राहुल ठाकुरराम यादव (रिंकू) को हाथ एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के निर्मल कुमार महोबिया को आरी, वार्ड क्र. 23 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के राधेश्याम धानुलकर गज्जी लोहार को हाथ एवं भाजपा के सुमित कुमार ताम्रकर को कमल, वार्ड क्र. 24 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस की आरती निषाद को हाथ एवं भाजपा की बबीता मलागर (साहू) को कमल प्रतीक आबंटित किया गया है।


