राजनांदगांव

कलश यात्रा के साथ देवी भागवत महापुराण कथा शुरू
01-Feb-2025 3:28 PM
कलश यात्रा के साथ देवी भागवत महापुराण कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
शहर के भवानी नगर में आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा की शुरूआत जूनीहटरी स्थित पांडे निवास से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ भागवत महापुराण ग्रंथ (पोथी) धारण कर पांडे परिवार के विनोद पांडे व श्रीमती विद्या पांडे सहित अन्य सनातनध् धर्मी महिलाएं व युवतियां शामिल थी। मंगल कलश यात्रा के शीतला मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा प्रारंभ के लिए भवानी नगर स्थित कथास्थल के लिए विदा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मंगल कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

भवानी नगर में समाजसेवी शारदा तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा आयोजन के प्रथम दिन कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने बताया कि जगत के लोगों का संताप हरने देवी मां भगवती अवतरित हुई। गोस्वामी ने श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा के दौरान देवी मां भगवती की लीला सुमधुर शब्दों में व्यक्त कर लोगों को आल्हादित किया। 

इस दौरान कथा श्रवण सहित शहर में निकाली गई मंगल कलश यात्रा के दौरान श्रीमद देवी भागवत कथा के यजमान शारदा तिवारी सहित अरविन्द मिश्रा, रचना मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, विनोद-विद्या पांडे, अजय-सरला पांडे, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी, प्रवीण गुप्ता, समाजसेवी सरस्वती माहेश्वरी, किरण अग्रवाल, आशा गुप्ता, अनिता जैन, पार्षद प्रत्याशी प्रज्ञा गुप्ता, साधना तिवारी सहित बड़ी संख्या में कस्तूरबा महिला मंडल, आराधना मंच, ओ कान्हा मंडल की समाजसेवी महिलाएं व पांडे परिवार के लोगों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट