राजनांदगांव
व्यय अनुवीक्षण समिति गठित
01-Feb-2025 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद तथा नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दिए गए व्यय को लेकर प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शुक्ला सदस्य, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सरस्वती बंजारे संयोजक है। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी शिकायतों का अंतिम निराकरण व्यय अनुवीक्षण समिति के माध्यम से किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


