राजनांदगांव

जिपं सदस्य के लिए 22 ने किया जमा व 15 अभ्यर्थियों ने लिया नाम-निर्देशन पत्र
01-Feb-2025 3:23 PM
जिपं सदस्य के लिए 22 ने किया जमा व 15 अभ्यर्थियों ने लिया नाम-निर्देशन पत्र

अब तक 32 ने किया जमा व 63 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया तथा 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। अब तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 32 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है तथा कुल 63 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। 

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए किरण बारले व मधु बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए ललिता साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए भागवत दास साहू व धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 अर्जुनी के लिए भोजेश्वरी साहू, विमल साहू व रिता नाहटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा के लिए जागृति यदु व नीलम साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए रामनाथ वर्मा, दीपक कुमार सिन्हा व महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8 बेलगांव के लिए अनिता तिवारी, पुष्पा वर्मा व किरण साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9राका के लिए प्रभाबाई साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10बोरतलाब केे लिए अनिता ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी चारभाठा के लिए बिरमबाई मंडावी व अश्वनी मंडलोई, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए किरण वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा के लिए प्रताप सिंह धावड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शुक्रवार को 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए प्रतिक्षा भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए रामकुमारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए संजय कुमार यादव, संतोष कुमार देशमुख, मधुकर बंजारे, मेघनाथ रात्रे, चंदनसिंह कश्यप, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6 आसरा के लिए जागृति यदु, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 राका के लिए हेमलाल सिंह, रघुवर प्रसाद अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनीचारभाठा के लिए स्वाती भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए गिरधारी धनेश, अलखराम साहू, प्रकाश शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा के लिए गोपाल सिंह ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट