राजनांदगांव
मेयर से 2 व पार्षद पद से 54 ने लिया नाम वापस, प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए 11 अभ्यर्थी एवं पार्षद पद के लिए 176 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। महापौर पद से 2 एवं पार्षद पद से 54 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस लिया। महापौर पद से अजीत जैन एवं डॉ. केएल टांडेकर ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद एवं पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आबंटन किया गया।
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश स्वर्णकार को झाडू, भाजपा अभ्यर्थी मधुसूदन यादव को कमल, कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के शमसुल आलम को हाथी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महेन्द्र लाल जंघेल को छड़ी, शिव सेना के माखन यादव को तीर-कमान, निर्दलीय दीपा लव रामटेके को लैपटॉप, केवल रजक को चक्की, राजेश गुप्ता (चम्पू) को सीटी, राकेश कुमार ठाकुर को बाँसुरी एवं संदीप शुक्ले को सीसीटीवी कैमरा प्रतीक आबंटित किया गया है।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्र. 1 के पार्षद पद के लिए भाजपा के खेमलाल साहू को कमल, कांग्रेस के राजा तिवारी को हाथ एवं निर्दलीय कमल मिश्रा को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 2 के पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी के रवि कुमार देवांगन को झाडू, भाजपा सावन कुमार वर्मा को कमल, कांग्रेस के सुरेन्द्र देवांगन को हाथ एवं निर्दलीय शालिनी मानिकपुरी को बल्ला, वार्ड क्र. 3 के पार्षद पद के लिए भाजपा के कमलेश कुमार बंधे को कमल एवं कांग्रेस के शैलेश ठावरे को हाथ, वार्ड क्र. 4 के पार्षद पद के लिए भाजपा के श्यामा सुखदेवे को कमल, कांग्रेस के सुनील रामटेके को हाथ, निर्दलीय बैनाबाई टुरहाटे को बल्ला एवं निर्दलीय राजूराम टंडन को आरी, वार्ड क्र. 5 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की सरोज यादव को हाथ, भाजपा की श्रुति लोकेश जैन को कमल, निर्दलीय कल्पना रविन्द्र ठाकुर को सिलाई की मशीन एवं पार्वती निषाद को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 6 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के देवेश वैष्णव को हाथ, भाजपा के कन्हैया (सुनील) साहू को कमल एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महेन्द्र लाल जंघेल को चिमटा, वार्ड क्र. 7 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के रितिका मधुकर बंजारी को हाथ, भाजपा के तृप्ति (मन्टू) को कमल एवं निर्दलीय सरला मेश्राम को कैमरा, वार्ड क्र. 8 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के किशन सिन्हा को हाथ एवं भाजपा के मनोहर यादव को कमल, वार्ड क्र. 9 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अपूर्वा समीर श्रीवास्तव को कमल, कांग्रेस की कुसुम रूपेश दुबे को हाथ, आम आदमी पार्टी की प्रियंका वर्मा को झाडू एवं निर्दलीय सुधा कश्यप को हांडी, वार्ड क्र. 10 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अमर झा को हाथ, आम आदमी पार्टी के मंगल सिंह राजपूत को झाडू, बहुजन समाज पार्टी के प्रहलाद फुले को हाथी, भाजपा के शिव वर्मा को कमल एवं निर्दलीय समीर खान को बल्ला, वार्ड क्र. 11 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अनिल गजभिये को कमल, कांग्रेस के छोटेलाल रामटेके को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के नरेन्द्र उके को हाथी, आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र (बबलू) सोनी को झाडू एवं निर्दलीय सिद्धार्थ डोंगरे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 12 के पार्षद पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के दीपक लाल खापर्डे को हाथी, भाजपा के संदीप बघेल को कमल, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी विद्या तिरपुड़े को झाडू, कांग्रेस के विशाल गढ़े को हाथ एवं निर्दलीय शशांक डोंगरे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 13 के पार्षद पद के लिए भाजपा के डॉ. अरविन्द सिन्हा को कमल एवं कांग्रेस के हफीज खान को हाथ प्रतीक आबंटित किया गया है।
इसी तरह वार्ड क्र. 14 के पार्षद पद के लिए भाजपा के मुकेश चौबे को कमल एवं कांग्रेस के सतीश मसीह को हाथ, वार्ड क्र. 15 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अंशुका बहेकर को हाथ, भाजपा के प्रमोद कुमार झंझाडे को कमल, निर्दलीय मोनिका रजक (भोला) को बल्ला एवं विनोद रजक को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 16 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अभ्यर्थी कर्तव्य देवांगन को हाथ, भाजपा के टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा को कमल, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी उदित्य हरिहारनो को हाथी, निर्दलीय दुर्गेश कुमार देवांगन को बल्ला एवं प्रकाश साहू को बैटरी टार्च, वार्ड क्र. 17 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अभ्यर्थी किशुन यदु को कमल, कांग्रेस के संतोष पिल्ले को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के शमसुल आलम को हाथी एवं निर्दलीय संजय शंकर मोरे को बल्ला, वार्ड क्र. 18 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ममता गजभिये को हाथ, भाजपा की रश्मि लोधी को कमल, बहुजन समाज पार्टी की रूखमनी साहू को हाथी, निर्दलीय जमुना देवी साहू को टेलीफोन एवं संगीता देवांगन को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 19 के पार्षद पद के लिए भाजपा के रेखा पारख को कमल, कांग्रेस की संगीता साहू को हाथ, निर्दलीय डामेश्वरी शैलेन्द्र यादव को बैटरी टार्च एवं उषा द्विवेदी को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र.20 के पार्षद पद के लिए भाजपा के कुलेश्वर धु्रव को कमल, कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार नेताम को हाथ एवं शिवसेना के अभ्यर्थी पूरन मंडावी को तीर-कमान, वार्ड क्र. 21 के पार्षद पद के लिए भाजपा की बीना मुकेश धु्रव को कमल एवं कांग्रेस की डोमेश्वरी मानिकराम कोमरे को हाथ, वार्ड क्र. 22 के पार्षद पद के लिए भाजपा की प्रियंका पंकज कुरंजेकर को कमल, कांग्रेस की सुनीता अशोक फडनवीस को हाथ एवं निर्दलीय विधया उपाध्याय को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 23 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के महेश कुमार यादव को हाथ, भाजपा के राजा माखीजा को कमल, बहुजन समाज पार्टी के वासुदेव मेश्राम को हाथी एवं निर्दलीय वीएम मैथ्यु को कम्प्यूटर, वार्ड क्र. 24 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के कुलबीर सिंह छाबड़ा को हाथ, भाजपा के शैंकी बग्गा को कमल, शिवसेना के माखन यादव को तीर-कमान एवं निर्दलीय रिजवान जमाल को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 25 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की सरिता जितेन्द्र शर्मा को हाथ, भाजपा की वर्षा शरद सिन्हा को कमल एवं निर्दलीय प्रीति जैन को अलमारी, वार्ड क्र. 26 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की अभ्यर्थी देवकी गणेश यादव को हाथ, भाजपा की झमित नदान सेन को कमल, निर्दलीय अंजनी सिन्हा को वायलिन एवं निर्दलीय श्यामबती सिन्हा को हाथ गाड़ी प्रतीक आबंटित किया गया है।
इधर वार्ड क्र. 27 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की प्रज्ञा पंकज गुप्ता को हाथ, भाजपा के राजेश जैन रानू को कमल, निर्दलीय चित्रा महिलांगे को सिलाई की मशीन, जितेन्द्र सिमनकर को ब्लैक-बोर्ड एवं युसुफ भाई को आरी, वार्ड क्र. 28 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अरूण दामले को कमल, कांग्रेस की मोहनी हरि सिन्हा को हाथ, निर्दलीय रामूलाल सोनकर को बिस्कुट एवं शरद कुशवाहा को टेलीफोन, वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की न्यामत हुसैन हुददा को हाथ, भाजपा की वर्षा दिलीप ठक्कर को कमल एवं निर्दलीय साहिना बेगम कुरैशी को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 30 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अभ्यर्थी शकील रिजवी को हाथ एवं भाजपा के शेखर लश्करे को कमल, वार्ड क्र. 31 के पार्षद पद के लिए भाजपा की रीना ओमप्रकाश सिन्हा को कमल एवं कांग्रेस की सीमा चौरसिया को हाथ, वार्ड क्र. 32 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ढालेश्वरी मनीष साहू को हाथ एवं भाजपा की गिरजा संतोष निर्मलकर को कमल, वार्ड क्र. 33 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की दुलारीबाई साहू को हाथ, भाजपा के संतोष कुमार साहू को कमल, निर्दलीय शकूर चौहान को सिलाई की मशीन एवं सुनीता सिन्हा को बल्ला, वार्ड क्र. 34 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की मोहनीबाई युवराज ढीरहेर को हाथ, भाजपा की रेवती साहू को कमल एवं निर्दलीय कांता सादानी को बैटरी टार्च, वार्ड क्र. 35 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के भागचंद साहू को हाथ एवं भाजपा के डीलेश्वर प्रसाद साहू को कमल, वार्ड क्र. 36 के पार्षद पद के लिए भाजपा की चन्द्रिका साहू को कमल, कांग्रेस के गोपीराम रजक को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के सागर रामटेके को हाथी, निर्दलीय कमलेश नाई/कुंवर सिंह नाई को ब्लैक बोर्ड एवं लक्ष्मीनाथ सोनकर को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 37 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस से अंकेश बाफना को हाथ, भाजपा के जैनम बैद को कमल, निर्दलीय आशीष गांधी को सिलाई की मशीन, महेन्द्र बहादुर सिंह बाबा को बल्ला एवं नरेश जैन को आरी, वार्ड क्र. 38 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की मधुबाला श्रीवास्तव को हाथ एवं भाजपा की मणी भास्कर गुप्ता को कमल, वार्ड क्र. 39 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की दुर्गा देवांगन को हाथ, आम आदमी पार्टी के पवन कुमार पटवा को झाडू, भाजपा के रवि सिन्हा को कमल, शिवसेना के विष्णुराम धीवर को तीर-कमान, निर्दलीय ललीत जैन-उर्फ चन्दु को टेलीफोन, राजेश गुप्ता (चम्पू) को मोतियों का हार एवं विक्की ढ़ीमर को बल्ला प्रतीक आबंटित किया गया है।
वार्ड क्र. 40 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की अनुसुईया गेंडरे को हाथ, भाजपा की केवरा विजय राय को कमल एवं निर्दलीय अंजू बंजारे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 41 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के दीपक कुमार सिन्हा को हाथ, भाजपा के सतीश कुमार साहू को कमल, निर्दलीय देवेन्द्र कुमार देवांगन को बल्ला, दिलीप सिन्हा को टेलीफोन, रमेश यादव को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 42 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अमृता मोहन सिन्हा को कमल, कांग्रेस की किर्ती साहू को हाथ, वार्ड क्र. 43 के पार्षद पद के लिए भाजपा की खेमिनबाई यादव को कमल, कांग्रेस की ममता जायसवाल को हाथ, वार्ड क्र. 44 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के हरिशंकर नेताम को हाथ, भाजपा के सेवकराम उइके को कमल, वार्ड क्र. 45 के पार्षद पद के लिए भाजपा के डुरेन्द्र साहू को कमल, कांग्रेस के लेनिन कसार को हाथ, शिवसेना पार्टी की प्रभा धनकर को तीर कमान, वार्ड क्र. 46 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के हरिनारायण पप्पू धकेता को हाथ, भाजपा के हेमन्त यादव को कमल, निर्दलीय अरूण दास मानिकपुरी को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 47 के पार्षद पद के लिए भाजपा के आलोक श्रोती को कमल, कांग्रेस के अवधेश प्रजापति को हाथ, निर्दलीय कीर्ति राजेश गुप्ता को हांडी, वार्ड क्र. 48 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अरूण साहू को कमल, कांग्रेस के भगवान दास सोनकर को हाथ, निर्दलीय पुष्पेन्द्र कुमार सोनकर को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 49 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र चन्द्राकर को हाथ, भाजपा के शिव निषाद को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के संजय कुमार रजक को बाल और हंसिया, निर्दलीय देवेन्द्र कुमार को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 50 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अरूण कुमार देवांगन को कमल, कांग्रेस के मुकेश कुमार साहू को हाथ, निर्दलीय डुरेन्द्र वैष्णव को बल्ला, निर्दलीय परमानंद साहू को सिलाई की मशीन तथा वार्ड क्र. 51 के पार्षद पद के लिए भाजपा के चन्द्रकृत साहू को कमल, आम आदमी पार्टी के पेशरूराम निषाद को झाडू व कांग्रेस के रूपेश साहू को हाथ प्रतीक आबंटित किया गया है।


